Kai Baar Hua Hain Pyar Mujhe Hindi poetry On Love

by | Dec 10, 2019 | INSPIRATIONAL, LOVE, SENTIMENTS | 0 comments

हिंदी कविता प्रेम पर

कई बार  हुआ है प्यार मुझे

हाँ ये सच है, कई बार  हुआ है प्यार मुझे
हर बार उसी शिद्दत  से 
हर बार टूटा और सम्भ्ला 
उतनी ही दिक्कत से 
हर बार नया पन लिये आया सावन 
हर बार उमंगें नयी, उमीदें नयी 
पर मेरा समर्पण वहीं 
हर बार वही शिद्दत 
हर बार वही दिक्कत 
हाँ ये सच है, कई बार  हुआ है प्यार मुझे

हर बार सकारात्मक रह बढ़ चला उसकी ओर 
जिसको देख यूँ लगा 
हाँ के अब शायद न टूटूँ 
उस तरह जिस तरह कभी टूटा था 
पर हर बार वही शिद्दत 
हर बार वही दिक्कत 
हाँ ये सच है, कई बार  हुआ है प्यार मुझे

हर बार सोचा शायद मैंने ही कोई कमी की 
हर बार दिल ने कहा “नहीं पगली”
उन्हें तेरी भावना का मोल नहीं 
प्यार अँधा तो था पर अब स्वार्थी भी हो चला है 
किसी को भावना नहीं दिखती 
और किसी को शिद्दत से चाहने पे भी 
मोहब्बत नहीं मिलती 
भूल जा उसे जो तुझे छोड़ के बढ़ चला है
वरना यूँ ही पछताती रहेगी 
खुद को बदल वरना मोहब्बत में आँसू बहाती रहेगी 

पर हम तो कवि ठहरे,
तो  कैसे हार मान लेते
फिर ढूंढते रहे  किसी की एक नज़र को 
हर बार उतनी ही  शिद्दत  से 
हर बार उतनी ही शिद्दत से

अर्चना की रचना  “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”  

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!