Khushboo A Hindi poetry based on memories

by | Feb 26, 2020 | LIFE, LOVE, MISSING SOMEONE, SENTIMENTS | 0 comments

A Hindi poetry on memories - खुशबू > अर्चना की रचना
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest

याद पर आधारित हिंदी कविता 

खुशबू 

कभी- कभी हवा अपने संग एक खुशबू उड़ा लाती है
और उस से जुडी कोई याद दिला जाती है
जेहन से जो हो गई थी कोसो दूर
पर मन में कहीं दफ़न हो जाती है
 
कभी अचानक कुछ यूं होता है
कोई पवन का झोंका जब
हमें छूता है
मन वर्त्तमान को लांघ
उस खुशबू के पीछे भाग उठता है
उस पल दफ़न हुई यादों में
रूह सी पड़ जाती है
कभी- कभी हवा अपने संग एक खुशबू उड़ा लाती है
और उस से जुडी कोई याद दिला जाती है
 
न जाने कब से भूले बैठे थे जिसको
जिसके बिना भी बहला लिया था दिल को
फिर ये बैरी हवा संग ले आई उसी को , की
जिस खुशबू  से जुडी कहानी हमने न बतलाई किसी को
उसे  मेरे  चेहरे की रंगत में  न पढ़ ले कोई 
ये राज़ “राज़” रखने में बड़ी मुश्किल हो जाती है
कभी- कभी हवा अपने संग एक खुशबू उड़ा लाती है
और उस से जुडी कोई याद दिला जाती है
 
अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”
 

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!