Naya Saal Hindi Inspirational Poetry

by | Dec 31, 2019 | INSPIRATIONAL | 0 comments

नव वर्ष की  प्रेरणादायक कविता हिंदी में 

नया साल

देखो फिर एक नया साल जुड़ गया
हर बात वही घात वही
फिर से उसे ठीक करने का
नया ज़ज्बा जुड़ गया
देखो फिर एक नया साल जुड़ गया

बहुत कुछ देखा और सीखा बीते साल में
बहुत कुछ मिला भी मुफलिसी के हाल में
उस ऊपर वाले के करम से मैं
मैं हर वार सह गया
देखो फिर एक नया साल जुड़ गया

कुछ मेरे अपने थे जो दूर हो गए
जो दूर थे और मसरूफ हो गए
खुद अकेला चल सकने का
नया संकल्प जुड़ गया
देखो फिर एक नया साल जुड़ गया

ये साल और बीता पल फिर नहीं आएगा
इसकी याद में ,अपने सफ़र को साहस
से जीने का जश्न तो बनता है
फिर मैं जीता या हारा क्या फर्क पड़ता है
अपनी खुशियाँ और गम बाँट लेने को
आप सब का साथ जुड़ गया
देखो फिर एक नया साल जुड़ गया

अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास “

आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना

read more on :-

Yadon Ki Nayee Subeh- Hindi motivational poetry to move on

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!