प्रेरक हिंदी कविता संग्रह
अर्चना की रचना
Poetry
Latest
Recent Posts
Ardas Hindi spiritual poetry
ardas-hindi-spritual-poetry "अरदास" हिंदी अध्यात्मिक कविता जो तुझसे छुपा सकूं , ऐसा कोई राज़ नहीं , सब कुछ तुझे पता है , मेरी कोई अरदास नहीं . तूने मुझे वो सब दिया , जिसका मैं हकदार था , जो तूने दे के ले लिया, उसका कोई मलाल नहीं . मैं बैठा हूँ तेरी चौखट पर , बेहद सुकून...
jaise kuch hua he nahi Hindi Motivational poetry on life
जीवन पर आधारित कविता शीर्षक -: जैसे कुछ हुआ ही नहीं आज कल मैं यूं जी रहा हूँ जैसे कुछ हुआ ही नहीं, बीते लम्हें दफना दिए हैं जैसे कुछ गुज़रा ही नहीं हालातों की कैंची ऐसी चली के ख्वाब सारे उधड गए, पोटली बना ली थी कतरनों की जोड़ लग के भी कुछ पूरा हुआ ही नहीं मुख़्तसर...
Umeed ka daman Hindi motivational poetry on Hope
प्रेरणादायक हिंदी कविता शीर्षक -: उम्मीद का दामन मन में कोलाहल है शोर है जाने कैसा ये दौर है हर तरफ लाचारी सी छायी है फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना अभी लड़नी एक लड़ाई है ... बिना कोई हथियार लिए एक युद्ध निरंतर जारी है सब अपने ही घर पे बैठें बस इसमें ही समझदारी...
Bairi Chaand Hindi poetry on love and romance
प्रेम और विरह पर आधारित हिंदी कविता बैरी चाँद मोरी अटरिया पे ठहरा ये "बैरी चाँद" देखो कैसे मोहे चिढाये दूर बैठा भी देख सके है मोरे पिया को मोहे उनकी एक झलक भी न दिखाए .. कभी जो देखूं पूरा चाँद, याद आती है वो रात जब संग देख रहा था ये बैरी, हम दोनों को टकटकी...
Tumahra intazar Hindi poetry on hope
आशा पर आधारित हिंदी कविता तुम्हारा इंतजार लहरें होकर अपने सागर से आज़ाद तेज़ दौड़ती हुई समुद्र तट को आती हैं , नहीं देखती जब सागर को पीछे आता तो घबरा कर सागर को लौट जाती हैं , कुछ ऐसा था मेरा प्यार खुद से ज्यादा था उसपे विश्वास, के मुझसे परे, जहाँ कही भी वो जायेगा...
bandishein Hindi poetry on women empowerment
नारी सशक्तिकरण पर हिंदी कविता बंदिशें "इस तन पर सजती दो आँखें बोलो किस से ज्यादा प्रेम करोगे, काटना चाहो अपना एक हाथ तो बोलो किस हाथ को चुनोगे " कुछ ऐसा ही होता है बेटी का जीवन सब कहते उसे पराया धन बचपन से ही सीखा दिए जाते हैं बंदिश में रहने के सारे फ़न एक कोख एक...
About
My Story
मेरा नाम है अर्चना
समेटे हुए हूँ , मूक अल्फ़ाज़ों
में बहुत सी संवेदना
जो दिया ज़िन्दगी ने
जो सीखा ज़िन्दगी से
उसे चाहती हूँ आप
सब में बिखेरना
अगर हो निराश और हताश
हालातों में घिरे हुए
तो ज़रूर पढ़ना
“अर्चना की रचना”
मिल जाएगी इसमें तुम्हें
बहुत सी प्रेरक रचना
जो है ज़िन्दगी की ऑक्सीजन,
न कि किसी कवि की
कोरी कल्पना
अगर पसंद आये मेरा,
इन एहसासों को
कागज पे उतारना
तो like and Subscribe
करना, अर्चना की रचना
“सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”