Umeed ka daman Hindi motivational poetry on Hope

by | May 1, 2021 | Hindi Poetry Collection, INSPIRATIONAL, Inspirational Hindi Poetry | 0 comments

 Motivational Hindi Poetry - उम्मीद का दामन - अर्चना की रचना
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest

प्रेरणादायक हिंदी कविता 

शीर्षक -: उम्मीद का दामन

 
मन में कोलाहल है शोर है
जाने कैसा ये दौर है
हर तरफ लाचारी सी छायी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
 
बिना कोई हथियार लिए
एक युद्ध निरंतर जारी है
सब अपने ही घर पे बैठें
बस इसमें ही समझदारी है
राजा हो या रंक
सबकी ही जान पे बन आयी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
 
ये सफ़र तुम्हें सारी उमर
याद रहेगा
कोई  बीच भँवर में छोड़ गया
और कोई  किनारे तक साथ रहेगा
समय बहुत बलवान है भैया
इसने अपनों की अपनों से
सही पहचान करायी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
 
चहू ओर अँधेरा बरपाया है
कोई बंधन मुक्त हो विलीन हुआ
उस ईश्वर में
और कोई नए बंधन में बंधने
आया है
अपना कर्म है चलते रहना
बहुत कठिन परीक्षा आयी है
फिर भी, उम्मीद का दामन थामे रहना
अभी लड़नी एक लड़ाई है …
 
अर्चना कि रचना ” सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”
 

 

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!