Wakht A inspirational poetry on Life and love

by | Jan 12, 2020 | INSPIRATIONAL, LIFE, LOVE | 0 comments

Inspirational Hindi poetry on love and life - वख्त
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest

ज़िन्दगी और प्रेम पर आधारित प्रेरणात्मक  हिंदी कविता 

वख्त 

वख्त जो नहीं दिया किसी ने
उसे छीनना कैसा
उसे मांगना कैसा
छिनोगे तो सिर्फ २ दिन का ही सुख पाओगे
और मांगोगे तो लाचार नज़र आओगे
छोड़ दो इसे भी वख्त के हाल पर
जो जान कर सो गया , उसे जगाना कैसा

वख्त जो किसी के साथ गुज़ार आये
उसका पछतावा कैसा
उसका भुलावा कैसा
पछता के भी बीते कल को न बदल पाओगे
पर भूल कर उसे ज़रूर एक नया कल लिख पाओगे
तोड़ लो बीते कल की जंजीरों को 
ये सर्पलाता है , इनसे लिपट कर, जीना कैसा

वख्त तो एक दान है
दिल से दिया तो पुण्य
और गिना दिया तो सब पुण्य बेकार है
जिसको मिला वो निर्धन, जिसने दिया वो धनवान है
और जो दे दिया किसी को, उसका गिनाना कैसा ……..

अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”

और पढ़ें :-

 Yadon Ki Nayee Subeh- Hindi motivational poetry to move on

 

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!