Mera Swarth aur uska samarpan- Hindi Patriotic Poetry on soldier and his sacrifices

by | Dec 10, 2019 | LOVE, MISSING SOMEONE, PATRIOTISM, SENTIMENTS | 0 comments

सैनिक और उनके बलिदानों पर हिंदी देशभक्ति कविता

मेरा स्वार्थ  और उसका समर्पण 

मैनें पूछा के फिर कब आओगे, उसने कहा मालूम नहीं
एक डर  हमेशा रहता है , जब वो कहता है मालूम नहीं

चंद घडियॉ ही साथ जिए हम , उसके आगे मालूम नहीं
वो इस धरती का पहरेदार है, जिसे और कोई रिश्ता मालूम नहीं

उसके रग रग में बसा ये देश मेरा, और मेरा जीवन वो, ये उसे मालूम नहीं
है फ़र्ज़  अपना बखूबी याद उसे, पर धर्म अपना मालूम नहीं

उसका एक ही सपना है, इस मिट्टी पे न्यौछावर  होने का
पर मेरे सपने कब टूटे ये उसे मालूम नहीं

उसने कहा न बॉधों मुझे इन रिश्तों में, मुझे कल का पता मालूम नहीं
मैं हँस कर उसको कहती हूँ,मेरा आज भी तुमसे  और कल भी तुमसे इसके अलावा  मुझे कुछ मालूम नहीं 

वो कहता है तुम प्यार  हो मेरा, पर जान मेरी ये धरती है
ये जन्म मिला इस धरती के लिये, ये वर्दी ही मेरी हसती है
कितनी शिकायतें कर लूँ उसकी,पर नाज़ मुझे है उस पे  कितना ये किसे मालूम नहीं 

फिर पछता के खुद से कहती हूँ ,  ये भी तो निस्वार्थ प्रेम है 
जिसके आगे सब नत्मस्तक है , उसका समर्पण किसे मालूम  नहीं 

अर्चना की रचना  “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास” 

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!