malal Hindi poetry on love and betrayal

by | Apr 29, 2020 | BETRAYAL, LOVE | 0 comments

Hindi poetry on love and betrayal  - मलाल >  अर्चना की रचना
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest

प्रेम और विश्वासघात पर हिंदी कविता 

मलाल 

मुझे ताउम्र ये मलाल रहेगा 

तुम क्यों आये थे 

मेरी ज़िन्दगी में 

ये सवाल रहेगा 

 

जो सबक सिखा गए तुम 

वो बहुत गहरा है 

चलो प्यार गहरा न सही 

पर उसका हासिल 

सुनहरा है 

गैरों की नज़र से नहीं

खुद अपनी नज़र से परखा था तुम्हें 

मुझे लगा तेरा मेरा संग 

कमाल  रहेगा 

मुझे ताउम्र ये मलाल रहेगा 

 

अब क्या ज़िक्र करे

तुम्हारी मजबूरियों पर 

पोर ख़तम हो जाते हैं 

उँगलियों पर 

गलती से जो

किसी  ने भी जाना 

मेरा दावा है 

तेरे नाम पर

बवाल रहेगा 

मुझे ताउम्र ये मलाल रहेगा 

 

लोग कहते हैं ,

हम किसी  को तब नहीं भूलते 

जब हम भी

उसके दीमाग में 

हो गूँजते

किसी का  ख्याल रखना 

भी कहाँ 

तेरी फितरत में है 

आज मैं हूँ ,

कल कोई और 

इसी फ़रेब से  

बेहाल रहेगा 

मुझे ताउम्र ये मलाल रहेगा 

मुझे ताउम्र ये मलाल रहेगा ….

अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”

Tumhein Maaf Kiya Maine- Hindi poetry on Forgiveness in love

 

Tera Talabgar- Hindi poetry On love

 

 

 

 

0 Comments

Submit a Comment

Pin It on Pinterest

Share This

Share this post with your friends!